
कुवैत और दक्षिणी इराक इस समय भयंकर धूल भरी आंधी की चपेट में हैं. जिसकी वजह से कई इलाकों में विजिबिल्टी जीरो तक पहुंच गई है, साथ ही कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
कुवैत में मौसम विभाग ने ऐलान किया कि धूल भरी आंधी “इस समय पूरे देश को कवर कर रही है और रात भर जारी रहेगी.” मौसम विभाग ने जानकारी दी कि विजिबिल्टी 100 मीटर से भी कम हो गई है और कुछ क्षेत्रों में शून्य है.
ये भी पढ़ें
MOH Urges Caution Amid Dust Storms, Advises Staying Indoors and Wearing Masks..#Kuwait The Ministry of Health urged the public to stay indoors unless necessary due to ongoing dust storms. It emphasized the importance of wearing masks outdoors, especially for vulnerable groups pic.twitter.com/LMKDW2fnct
— Ayman Mat News (@AymanMatNews) April 14, 2025
धीरे-धीरे सुधार की उम्मीद
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से मौसम में धीरे-धीरे सुधार होगा. कुवैती आंतरिक मंत्रालय ने भी निर्देशों का पालन करने, बिना जरूरी काम घर से बाहर न निकलने और रेत के जमाव के पास गाड़ी चलाने से बचने की सलाह दी है.
इराक में भी आंधी से बुरा हाल
इराक में भी धूल की आंधी ने कुवैत जैसा ही हाल किया है. देश के दक्षिणी हिस्से के कई क्षेत्रों में धूल भरी तेज हवाएं चलीं, जिसके कारण बसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानें कुछ समय के लिए स्थगित करनी पड़ीं और कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो रही.
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इराक के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में आए रेतीले के बाद एक हज़ार से ज़्यादा लोगों को सांस लेने में तकलीफ़ हुई. मुथन्ना प्रांत के एक अधिकारी ने AFP न्यूज एजेंसी को बताया कि कम से कम 700 लोगों को दम घुटने की शिकायत दर्ज की जा चुकी है.
सैटेलाइट इमेज में दिखी धूल की लहरें
सैटेलाइट इमेज में देखा गया कि पश्चिमी हवाएं सक्रिय हैं, जिससे धूल की घनी लहरें बन रही हैं, जिससे कुछ इलाकों में विजिबिलिटी काफी कम होकर एक किलोमीटर से भी कम रह गई है. मौसम विभाग ने ये भी चेतावनी दी है कि शाम के समय धूल की यह लहर देश के मध्य और दक्षिणी हिस्सों तक फैल सकती है.