विदेश

कान डैमेज, मोतियाबिंद, कोलेस्ट्रॉल-बीपी भी बढ़ा…ट्रंप को कौन-कौन सी बीमारी है?

कान डैमेज, मोतियाबिंद, कोलेस्ट्रॉल-बीपी भी बढ़ा...ट्रंप को कौन-कौन सी बीमारी है?

ट्रंप की हेल्थ रिपोर्ट खूब चर्चा में है

78 साल के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हेल्थ रिपोर्ट की खूब चर्चा हैं. अमेरिका के इतिहास में दोबारा निर्वाचित होने वाले सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति हैं, ऐसे में उनकी हेल्थ रिपोर्ट पर नजरें टिकना लाज़मी भी है. चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि ट्रंप अकसर अपने विरोधी और पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को कमज़ोर और मेंटली अनफिट बताकर ट्रोल करते आए हैं, मगर अब खुद कई समस्याओं से जूझ रहे हैं.

दरअसल राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप का पहला वार्षिक हेल्थ चेकअप हुआ जो व्हाइट हाउस में करीब पांच घंटे तक चला. डॉ. शॉन बारबाबेला की अगुआई में हुई जांच में कहा गया कि ट्रंप की सेहत बेहतरीन है. दिल, दिमाग और फेफड़े, तीनों एकदम सही काम कर रहे हैं. हालांकि मेडिकल रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया है कि ट्रंप को हाई कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर, आंखों में मोतियाबिंद और कान की पुरानी चोट जैसी समस्याएं हैं.

20 पाउंड वजन कम, लेकिन एनर्जी फुल चार्ज

मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप का वजन अब 224 पाउंड (करीब 101 किलो) है, जो 2020 के मुकाबले 20 पाउंड कम है. ट्रंप का कहना है कि ये उनकी एक्टिव लाइफस्टाइल और रोज़ाना गोल्फ खेलने की वजह से हुआ है. डॉक्टरों की मानें तो उनके दिल, फेफड़े और दिमाग की हालत सामान्य और मजबूत है.

मोतियाबिंद, कान डैमेज और स्किन कंडीशन

ट्रंप फिलहाल कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने के लिए रोज़ुवास्टेटिन और एज़ेटिमाइब जैसी दवाइयां ले रहे हैं. हार्ट हेल्थ के लिए रोजाना एस्पिरिन भी लेते हैं. स्किन की प्रॉब्लम्स के लिए मोमेटासोन क्रीम इस्तेमाल करते हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि उन्होंने दोनों आंखों में मोतियाबिंद की सर्जरी करवाई है. इसके अलावा, जुलाई 2024 में की गई कोलोनोस्कोपी में उनके पेट में डाइवर्टिकुलोसिस और एक बिनाइन (गैर-खतरनाक) पॉलिप मिला था. साथ ही, पिछले साल हुए अटैक के दौरान गोली लगने से उनके कान पर निशान रह गया है.

ट्रंप की स्किन जांच में एक्टिनिक केराटोसिस नाम की स्किन कंडीशन पाई गई, जो सूरज की ज्यादा रोशनी में रहने से होती है. ये स्किन पर खुरदुरे और पपड़ी जैसे धब्बे बनाती है. हालांकि ये कैंसर नहीं है, लेकिन वक्त पर इलाज न हो तो स्किन कैंसर में बदल सकती है.

दिमागी हालत पर उठे सवाल

हालांकि ट्रंप खुद को एकदम फिट बताते हैं, लेकिन उनकी याददाश्त और मानसिक स्थिति को लेकर कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं. एक पत्रकार ने अपनी किताब में लिखा है कि ट्रंप के साथ इंटरव्यू के दौरान उन्हें लगा कि ट्रंप कुछ बातें बार-बार भूल रहे थे. ट्रंप के भतीजे ने भी कहा कि फैमिली हिस्ट्री को देखते हुए अल्जाइमर या डिमेंशिया की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता.

ट्रंप बोले- मैं पहले से बेहतर हूं

जब ट्रंप से इस हेल्थ रिपोर्ट पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, मैं काफी देर तक मेडिकल टेस्ट में रहा और मुझे लगता है कि मैंने बहुत अच्छा किया. उन्होंने दावा किया कि उनकी एनर्जी इतनी है कि पूरा कैंपेन चला सकते हैं. उनकी टीम ने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर लग रहे आरोपों को पूरी तरह नकारते हुए इन्हें “राजनीतिक साजिश” करार दिया.

Related Articles

Back to top button