विदेश

कनाडा में एक और भारतीय छात्र हुआ नस्लवाद का शिकार, चाकू घोंप कर ली जान

कनाडा में भारतीयों के खिलाफ होने वाली हिंसा बढ़ती ही जा रही है. एक बार फिर नस्लवाद ने कनाडा में एक भारतीय की जान ले ली है. कनाडा की राजधानी ओटावा के निकट एक कस्बे में शुक्रवार को एक युवा भारतीय नागरिक की हत्या कर दी गई. हत्या की वजहों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसके पीछे नस्लवाद की मंशा हो सकती है.

हालांकि कनाडा अधिकारियों ने मरवाने वाले शख्स की अभी तक औपचारिक रूप से पहचान नहीं बताई है, लेकिन ओंटारियो के रॉकलैंड शहर में उसकी पत्नी जुड़े लोगों ने बताया कि वह 27 साल धर्मेश कथीरिया था. खबरों के मुताबिक लोगों ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर को, जिस इमारत में वह रहता था, वहां के शेयरिंग वॉशरूम से बाहर निकलते समय, उसके एक पड़ोसी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. पड़ोसी श्वेत पुरुष की उम्र 60 साल के आसपास बताई जा रही है, जिसने पहले पीड़ित और उसकी पत्नी पर कथित तौर पर नस्लीय और भारत विरोधी टिप्पणियां की थीं.

छात्र वीजा पर गए थे धर्मेश कथीरिया

गुजरात के भावनगर जिले के रहने वाले कथीरिया 2019 में एक अंतरराष्ट्रीय छात्र के रूप में कनाडा आए थे और वर्क परमिट पर रह रहे थे. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक बात करने वाले लोगों ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर पुलिस की ओर से संदिग्ध को गिरफ्तार किए जाने के दौरान लिए गए वीडियो को साझा किया. जिसमें कथीरिया की पत्नी को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है.

ये भी पढ़ें

भारतीय समुदाय में शोक

पुलिस ने कथित हमलावर को हिरासत में ले लिया, लेकिन उसका नाम अभी तक मीडिया के सामने उजागर नहीं हुआ है. पीड़ित परिवार के लिए एक ऑनलाइन फंडरेजर ने कहा, “हम अपने प्यारे दोस्त धर्मेश के दुख और अचानक निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी और व्यथित हैं. 4 अप्रैल, 2025 को पड़ोसी ने बिना किसी उकसावे के घृणा अपराध और मूर्खतापूर्ण हमले में हमसे छीन लिया. जिस हिंसा ने उसकी जान ले ली, उसने उसके परिवार, दोस्तों और पूरे समुदाय को सदमे और शोक में डाल दिया है.”

Related Articles

Back to top button