देशविदेश

ऑपरेशन ब्रह्माः म्यांमार में भारतीय सेना का एक्शन तेज, भूकंप पीड़ितों को मिलेगी ‘संजीवनी’

ऑपरेशन ब्रह्माः म्यांमार में भारतीय सेना का एक्शन तेज, भूकंप पीड़ितों को मिलेगी 'संजीवनी'

म्यांमार में ऑपरेशन “ब्रह्मा”

म्यांमार में ऑपरेशन “ब्रह्मा” के तहत भारतीय सेना की ओर से चलाए जा रहे मानवीय राहत कार्यों को और तेज कर दिया गया है. विदेश मंत्रालय के समन्वय में, भारतीय सेना ने बचाव और राहत प्रयासों को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. आज सुबह 8 बजे तक भारतीय सेना ने NDRF और मेडिकल टीमों के सहयोग से मंडाले की ओर राहत सामग्री और कर्मियों को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

राहत अभियान के तहत भारतीय सेना की 110 मेडिकल टीम और NDRF के 13 सदस्यों को आवश्यक मेडिकल उपकरणों और आपूर्ति के साथ म्यांमार सेना के 15 सैन्य ट्रकों, 3 बसों और 7 अन्य वाहनों के जरिए भेजा गया है. काफिले को म्यांमार सेना के वाहनों की सुरक्षा में ले जाया जा रहा है, जोकि जल्द मंडाले पहुंच सकता है.

इससे पहले, कल भारतीय सेना के फील्ड अस्पताल के 10 कर्मी, NDRF सदस्य, डिप्टी चीफ ऑफ मिशन (DCM) और डिफेंस अटैची (DA) म्यांमार एयर फोर्स (MAF) के विमान से मंडाले पहुंचे. वहां उन्होंने म्यांमार के प्रशासनिक अधिकारियों, मंडाले डिवीजन के मुख्यमंत्री और मानवीय राहत कार्यों के प्रमुख समन्वयक लेफ्टिनेंट जनरल म्यो मो आंग के साथ बैठक कर आवश्यक रणनीति तय की.

सेना के फील्ड अस्पताल को दी जाएगी जगह

भारतीय सेना के फील्ड अस्पताल को पुराने मंडाले एयरफील्ड पर स्थान प्रदान किया गया है, जहां पहले से मौजूद 200 बिस्तरों की एक गैर-संचालित अस्पताल संरचना को जल्द ही दोबारा सक्रिय किया जाएगा. इस अस्पताल को पूरी तरह कार्यशील बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं ताकि प्रभावित नागरिकों को जल्द से जल्द चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा सके.

Related Articles

Back to top button