
‘उसे’ न समझे मजबूर, सबसे शक्तिशाली होता है मजदूरImage Credit source: Getty Images
मजदूरों की कड़ी मेहनत के महत्व को समझाने के लिए हर साल 1 मई को इंटरनेशनल वर्कर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. कहते हैं कि अगर मजदूर न हो तो राष्ट्र का निर्माण नहीं हो सकता है. भले ही आज मशीनों ने काफी हद तक काम आसान कर दिया हो पर आज भी मजदूरों के बिना अधिकतर कामों को करना बेहद मुश्किल होता है. ये दिन मजदूरों को उनके अधिकारों के प्रति अवगत कराता है. अमेरिका में साल 1886 में इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई थी. एक समय पर मजदूरों से 15-15 घंटे काम लिया जाता था. सूर्योदय से सूर्यास्त तक काम करने के कारण मजदूरों में रोष बढ़ने लगा. इसके विरोध में वे सड़कों पर आए और अपनी मांगे रखना शुरू की. इसके बाद 8 घंटे काम करने की लिमिट तय की गई.
मजदूरों के हक की मांग की शुरुआत अमेरिका के शिकागो शहर से हुई. यहां शांतिप्रिय तरीके से हड़ताल चल रही थी लेकिन दो दिन बाद विरोध प्रदर्शन में पुलिस और मजदूरों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इसमें 4 लोगों को मौत हुई और बाद में ये आंकड़ा बढ़ गया. वैसे इस खास मौके पर कुछ अच्छे और प्रेरणादायक संदेश व्हाट्सअप, फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर किए जा सकते हैं. ये रहे संदेश
वर्कर्स डे विशेज । Workers Day Wishes and Quotes
- घरों में आराम से हम जिंदगी बिताते हैं और वो कड़ी धूप में सड़क पर बैठकर रोटी खाते हैं, उन्हें न समझें मजबूर, सबसे शक्तिशाली होता है मजदूर!!
- मजदूरों के हाथ हमारे समाज और राष्ट्र के निर्माण की नींव है, इन मेहनती हाथों को मेरा सलाम. मजदूर दिवस की शुभकामनाएं!!
- यूनिटी में ही पावर है… मजदूर दिवस पर मेरा और मेरे परिवार की तरफ से सभी मेहनती और संघर्ष करने वाले लोगों को सलाम। मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
- मेहनत को माना जाता है बड़ा धर्म और काम है असली पूजा. इसमें जुटे रहने वाले मजदूरों का संघर्ष हम सभी के लिए मिसाल है। हैप्पी इंटरनेशनल वर्कर्स डे!!
- आज है इंटरनेशनल लेबर डे… आइए इस खास मौके पर हम सभी कड़ी मेहनत करने वाले श्रमिकों और कारीगरों के साहस और संघर्ष को याद करें. सलाम हैं उन्हें!!
- परेशानियों अगर बढ़ जाए तो अमूमन हर इंसान मजबूर होता है, श्रम करने वाला हर व्यक्ति होता है मजदूर!!
- मेहनत एक ऐसी प्रार्थना या पूजा है जिसका फल एक न एक दिन ये प्रकृति हमें जरूर देती है। इसलिए मेहनत करने से कभी न डरें और न पीछे होएं!!
- जो लोग अपनी मेहनत पर विश्वास रखते हैं उन्हें कभी किसी हालात में हार नहीं मिलती. इसका बेहतर उदाहरण है मजदूर।। हैप्पी लेबर डे 2024