उत्तर प्रदेश

उप्र में 41.90 लाख रुपये के मादक पदार्थ और नकदी जब्त

लखनऊ, 11 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शनिवार को बताया कि 10 मई तक 41.90 लाख रुपये के मादक पदार्थ और नकदी जब्त की है।

उन्होंने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जा रहा है। इसी के तहत राज्य में सक्रिय आबकारी, पुलिस और उड़नदस्ता टीम ने कार्रवाई करते हुए 10 मई तक कुल 41538.90 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त की है। इसमें 3362.75 लाख रुपये नकद, 5113.07 लाख रुपये की शराब, 23130.42 लाख रुपये का ड्रग, 2270.96 लाख की बहुमूल्य धातुएं, 4908.13 लाख रुपये कीमत के मुफ्त उपहार एवं 2753.57 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी।

उन्होंने बताया कि 10 मई को कुल 456.77 लाख रुपये की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त की गई। प्रमुख जब्ती में आजमगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 20.50 लाख रुपये की नकद धनराशि पकड़ी गयी। इसके अतिरिक्त जनपद भदोही के ज्ञानपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 27.62 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 110500 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।

Related Articles

Back to top button