
चुका बीचImage Credit source: Instagram/zeeshan5230
बीच पर घूमना लगभग हर किसी को पसंद होता है. प्राकृतिक दृश्य लोगों को अपनी तरफ आर्षित कर लेते हैं. जहां लोग एन्जॉय भी करते हैं साथ ही वहां पर तेज हवाएं और समंदर की लहरों से हमारे मन को शांति मिलती है. बीच का मजा लेने के लिए ज्यादातर लोग अंडमान और निकोबार, मुंबई या फिर गोवा जाते हैं. लेकिन कई बार दोस्तों के साथ गोवा जाने के प्लान अधूरा ही रह जाता है. लेकिन शायद की किसी को उत्तर-प्रदेश में मौजूद बीच के बारे में पता होगा. अगर आप यूपी में रहते हैं तो यहां भी बीच का आनंद लेने के लिए आ सकते हैं.
चुका बीच
उत्तर-प्रदेश के पीलीभीत के बाहरी इलाके में चुका बीच है, ये शारदा सागर डैम के किनारे, हरे-भरे जंगलों के बीच स्थित है. बरेली से यहां पहुंचने में मात्र 1 घंटा लग सकता है. बहुत कम लोग ही इसके बारे में जानते हैं.
चूका बीच के बारे में कम लोगों को पता है. इसलिए यहां आपको काफी शांति मिल सकती है. साथ ही बीच पर आपको प्रकृति के सुंदर नजारे देखने को मिलेंगे. यहां जंगलों के बीच आपको ट्री हाउस में रहने का मौका मिल सकता है. यहां ट्री हाउस में रहने के लिए आपको पहले से ही बुकिंग करनी होगी. साथ ही लोमड़ी, गीदड़, बिल्ली जैसे जंगली जानवरों से सतर्क रहना पड़ेगा. इसी के साथ खान-पान के लिए यहां कैंटीन मौजूद है. यहां आप पीलीभीत टाइगर रिसोर्ट भी जा सकते हैं.
आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ किसी भी मौसम में चूका बीच पर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. वैसे नवंबर से जनवरी का समय चूका बीच घूमने के लिए बेस्ट रहेगा. इसे समय यहां का मौसम बहुत बेहतरीन होता है. इसी के साथ यहां पर आप पैडल वाली नाव में बैठक बोटिंग करने का मौका भी मिल सकता है. साथ ही आप कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटी में यहां हिस्सा ले सकते हैं. साथ ही सूर्योदय और सूर्यास्त के खूबसूरत नजारे आपको यहां देखने को मिल सकते हैं. ये बीच भारत और नेपाल के बॉर्डर पर स्थित है इसलिए यहां आपको भारतियों के साथ ही नेपाल पर्यटन भी मिलेंगे.
कैसे पहुंचे?
अगर चुका बीच पर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं, तो आप पीलीभीत बरेली या रामपुर जैसे रेलवे स्टेशन पर उतरकर यहां से टैक्सी कर सकते हैं. बाई रोड़ आपको दिल्ली से चुका बीच पहुंचने में तकरीबन 6 से 7 घंटे लगेंगे.