विदेश

इस फॉर्मूले से रूस की सेना को और खतरनाक बनाएंगे पुतिन, 100 दिन का प्लान तैयार

इस फॉर्मूले से रूस की सेना को और खतरनाक बनाएंगे पुतिन, 100 दिन का प्लान तैयार

जंग के बीच पुतिन ने तैयार किया 100 दिन का प्लान

किम जोंग की कोरियाई सेना को जंग में सबसे खतरनाक माना जाता है. अमेरिकी रिपोर्ट के मुताबिक किम के सैनिक अपने साथ बम लेकर चलते हैं. पकड़े जाने पर उसे तुरंत ब्लास्ट करा देते हैं. अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी अपने सैनिकों को इसी तरह बनाने में जुटे हैं. यूक्रेन से जंग के बीच व्लादिमीर पुतिन ने एक प्लान तैयार किया है.

पॉलटिको के मुताबिक अप्रैल से लेकर जुलाई तक रूस ने 1 लाख 60 हजार सैनिकों को भर्ती करने का प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत हर दिन करीब 2 हजार सैनिकों की नियुक्ति की जाएगी. रूस ने सेना में भर्ती के लिए उसी पैमाने को अपनाया है, जो किम जोंग अपनाते हैं.

सवाल- उत्तर कोरिया की तरह ही क्यों ?

1. यूक्रेन से जंग में रूस को सिर्फ उत्तर कोरियाई सैनिकों की मदद मिली है. उत्तर कोरिया ने जंग के लिए अब तक 20 हजार सैनिक रूस भेजे हैं. अमेरिका के मुताबिक इन्हीं सैनिकों की वजह से युद्ध अनिवार्य हो गया है. जंग के मैदान में उत्तर कोरिया के सैनिक यूक्रेन पर भारी पड़ रहे हैं. उत्तर कोरिया के सैनिकों की वजह से ही रूस ने फिर से कुर्स्क पर कब्जा कर लिया है.

2. उत्तर कोरिया के अधिकांश सैनिक 18 साल से 30 साल के बीच के हैं. रूस ने जो सैन्य भर्ती अभियान निकाला है, उसमें भी उम्र का यही मापदंड रखा गया है. भर्ती के बाद इन सैनिकों को उत्तर कोरिया ट्रेनिंग के लिए भेजा जा सकता है. हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि रूस के घायल सैनिकों का उपचार उत्तर कोरिया के अस्पतालों में किया जा रहा है.

रूस के 10 लाख सैनिक मृत और घायल

कीव इंडिपेंडेंट के मुताबिक जंग में रूस के करीब 10 लाख सैनिक या तो मारे जा चुके हैं या घायल हो चुके हैं. रूस ने अब तक आधिकारिक आंकड़ा नहीं बताया है. हालांकि, रूसी पत्रकारों का दावा है कि कम से कम 1 लाख सैनिक अब तक जंग में मारे जा चुके हैं.

रूस ने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर हमला किया था. तब से अब तक दोनों देशों के बीच जंग जारी है. अमेरिका ने दोनों के बीच सुलह की कोशिश की है, लेकिन दोनों के बीच अभी तक कई मुद्दों पर पेच नहीं सुलझ पाया है.

Related Articles

Back to top button