
इजराइल सेना ने हमास के ताबूत में आखिरी कील ठोक दी है. पिछले 17 महीनों से ज्यादा से चल रही इस जंग का अब अंत नजर आने लगा है. इजराइल अपनी जीत के लिए हजारों फिलिस्तीनी बच्चों और महिलाओं का नरसंहार किया है, लेकिन उसे हर कीमत पर जीत चाहिए और उसके लिए इजराइल सेना आगे बढ़ रही है. इजराइल रक्षा बलों ने शनिवार दोपहर को ऐलान किया कि उन्होंने दक्षिणी गाजा पट्टी में मोराग कॉरिडोर पर कब्जा पूरा कर लिया है, जिससे राफा शहर खान यूनिस से कट गया है.
राफा ही वो जगह हैं जहां से गाजा को मिस्र के जरिए बाहरी दुनिया से जोड़ा जाता है. यहां मोराग कॉरिडोर पर इजराइल कंट्रोल का मतलब है गाजा का दुनिया अलग हो जाना और ये हमास के लिए बड़ा नुकसान हैं. कुछ खबरों के मुताबिक हमास को इसी रास्ते से हथियारों और पैसे की रसद प्राप्त हुई है. साथ ही मानवीय मदद भी राफा से ही आती है, इसके बाद मानवीय मदद आना और मुश्किल हो गया है.
ये भी पढ़ें
BREAKING: Israel has taken control of the Morag corridor, a key route in southern Gaza, and says this marks the START of a major expansion. Defence officials confirm plans to push across most of Gaza.
Theyre carving out a new security zone and ordering tens of thousands to pic.twitter.com/WjFUB7LUpi
— Sulaiman Ahmed (@ShaykhSulaiman) April 12, 2025
सेना की फिलिस्तीनियों को चेतावनी
इजराइल सेना ने कहा कि राफा अब हमारी सेनाओं से घिरा हुआ है, 36वीं डिवीजन ने मोराग कॉरिडोर पर कब्जा कर लिया है और गाजा डिवीजन मिस्र-गाजा सीमा क्षेत्र के साथ फिलाडेल्फिया कॉरिडोर में काम कर रही है.
रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज़ ने फिलिस्तीनियों से अपील की कि वे ‘हमास को हटा दें और सभी बंधकों को रिहा करें’ इससे पहले कि सेना गाजा में अपने अभियान का और विस्तार करे. कैट्ज के इस बयान से और डर का महौल बन गया है, क्योंकि सेना पहले से ही नागरिकों पर भयानक बमबारी कर रही है.
खान यूनुस से विस्थापन का आदेश
इज़रायली सेना के अरबी प्रवक्ता ने शनिवार को खान यूनिस के कई इलाकों के लिए नए जबरन विस्थापन आदेश जारी किए और इस क्षेत्र से इज़राइल पर कथित हमास द्वारा दागे गए रॉकेटों के जवाब में खतरनाक हमले की चेतावनी दी. उनका ये विस्थापन आदेश खान यूनिस पर ड्रोन हमलों और तोपखाने की गोलाबारी के बीच आया, जिसमें कम से कम दो लोग मारे गए. बता दें कि गाजावासी पहले से कई बार विस्थापन का सामना कर चुके हैं और अब गाजा में कोई भी सैफ जोन नहीं बचा है.