विदेश

इजराइल के यहूदियों को ऐसे मारेंगे…पाकिस्तान के मुफ्ती ने बता दिया पूरा प्लान

इजराइल के यहूदियों को ऐसे मारेंगे...पाकिस्तान के मुफ्ती ने बता दिया पूरा प्लान

पाक के मुफ्ती मुहम्मद ने इजराइल को लेकर दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान के जाने-माने इस्लामी स्कॉलर और पूर्व शरीयत कोर्ट जज मुफ्ती मुहम्मद तकी उस्मानी ने इजराइल के खिलाफ खुला ऐलान कर दिया है. गुरुवार को इस्लामाबाद में हुए ‘नेशनल फिलिस्तीन कॉन्फ्रेंस’ में उन्होंने कहा कि इजराइल के खिलाफ सैन्य जिहाद हर मुस्लिम हुकूमत की जिम्मेदारी है.

मुफ्ती मुहम्मद ने सवाल उठाते हुए कहा, “अगर मुस्लिम देशों की फौजें जिहाद में हिस्सा नहीं लेंगी तो फिर उनके होने का क्या मतलब है?”

‘उमरा पर नहीं, फिलिस्तीन की मदद पर खर्च करें पैसे’

मुफ्ती तकी उस्मानी ने लोगों से अपील की कि जो लोग उमरा जैसी स्वैच्छिक यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं, वे इस पैसे को फिलिस्तीनी प्रतिरोध में लगाने की सोचें. उन्होंने कहा कि हम पिछले साल भी इसी हॉल में फिलिस्तीन के समर्थन में जुटे थे, लेकिन उसके बाद सिर्फ भाषण ही दिए, कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

‘जिन्ना ने इजराइल को नाजायज़ बताया था’

अपने भाषण में उन्होंने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का हवाला देते हुए कहा, पाकिस्तान बनने के बाद जिन्ना ने इजराइल को एक नाजायज़ देश बताया था. आज भी हमारा रुख वही है, चाहे इजराइल जितना भी ताकतवर क्यों न बन जाए.

उलेमा ने सरकार से युद्ध की मांग की

सम्मेलन में जुटे देशभर के इस्लामी उलेमा ने इजराइल के खिलाफ खुलेआम जिहाद की मांग की और पाकिस्तानी सरकार से इस दिशा में कदम उठाने को कहा. कुछ दिन पहले ही इंटरनेशनल यूनियन ऑफ मुस्लिम स्कॉलर्स (IUMS) के महासचिव अली अल-करदाग़ी ने भी सभी मुस्लिम देशों से इजराइल के खिलाफ सैन्य, आर्थिक और राजनीतिक कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंने यहां तक कहा कि अमेरिका में रहने वाले मुस्लिम राष्ट्रपति ट्रंप पर दबाव बनाएं कि वह अपने चुनावी वादों को निभाएं.

मिस्र के मुफ्ती ने जताई आपत्ति

हालांकि इस फतवे का विरोध भी सामने आया है. मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती नाज़िर अय्याद ने इसे गैर-जिम्मेदाराना करार दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में फतवा सिर्फ मान्यता प्राप्त इस्लामी अथॉरिटी ही जारी कर सकती है, न कि कोई संगठन या समूह.उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनियों के समर्थन में उठाया गया कोई भी कदम सोच-समझकर और जिम्मेदारी के साथ उठाना चाहिए, जिससे हालात और खराब न हों.

Related Articles

Back to top button