विदेश

अमेरिकी जहाजों की कब्रगाह बना लाल सागर, हूतियों ने हैरी ट्रूमैन और कई युद्धपोतों को बनाया निशाना

डोनाल्ड ट्रंप के हूतियों को धमकी के बाद अमेरिका ने यमन पर ताबड़तोड़ बमबारी की है. इसके बावजूद भी वह हूती की ताकत को खत्म नहीं कर पाए हैं, हूती लाल सागर में आज भी अपने हमले जारी रखे हुए हैं. हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सारी ने कहा, “यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर के उत्तरी हिस्से में अमेरिकी विमानवाहक हैरी ट्रूमैन और उसके साथ के जहाजों पर हमला किया.

अल मसीरा टीवी चैनल पर पब्लिश अपने भाषण में सारी ने कहा, “पिछले कई घंटों के दौरान नौसेना के साथ मिलकर रॉकेट बलों और मानव रहित हवाई वाहनों ने क्रूज मिसाइलों और ड्रोनों का इस्तेमाल करते हुए लाल सागर के उत्तरी भाग में अमेरिकी वायु वाहक हैरी ट्रूमैन सहित कई युद्धपोतों के साथ युद्ध शुरू कर दिया है.”

ये भी पढ़ें

कई घंटों जारी रहे हमले

हूतियों ने अमेरिकी नेवी के खिलाफ कोई एक हमला नहीं किया बल्कि उनकी लाल सागर में ये कार्रवाई कई घंटों तक जारी रही है. सारी ने बताया कि अमेरिकी युद्धपोतों पर हमले ‘कई घंटों तक जारी रहे’ और इससे विद्रोहियों के नियंत्रण वाले यमन के क्षेत्रों पर अमेरिकी हमलों को रोका जा सका है.

ट्रंप के दावे को बताया झूठा

5 अप्रैल को डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया ट्रुथ पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया था कि उनकी स्ट्राइक में हूती के कई ऑपरेटिव एक मीटिंग करते हुए मारे गए. लेकिन हूती ने ट्रंप के इस दावे को गलत बताया है और कहा है कि जहां हमला हुआ वह ईद के दौरान होने वाली आम लोगों की गैदरिंग थी.

यमन के हूतियों को ईरान का समर्थन प्राप्त है, लेकिन इस वक्त हथियार की सप्लाई यमन तक पहुंच पाना बेहद मुश्किल है, फिर भी यमन ने मिसाइलों को जखीरा बना रखा है. ट्रंप की खुली चेतावनी के बाद यमन के लाल सागर में जारी हमले अमेरिकी की एक बड़ी बदनामी के तौर पर देखा जात रहा है.

Related Articles

Back to top button