
टैरिफ वॉर
अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध एक बार फिर तेज हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर बड़ा हमला करते हुए उसके सामान पर टैरिफ बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है. ट्रंप ने यह फैसला चीन पर ‘विश्व बाजारों के प्रति सम्मान की कमी’ का आरोप लगाते हुए लिया. उन्होंने इसे तुरंत प्रभाव से लागू करने की घोषणा की है.
ट्रंप ने बताया कि दुनियाभर के 75 से ज्यादा देशों ने अमेरिकी टैक्स, वित्त और व्यापार विभाग से संपर्क किया है ताकि ट्रेड, टैरिफ और मुद्रा से जुड़े मुद्दों पर समाधान निकाला जा सके. उन्होंने कहा कि इन देशों ने उनकी सिफारिश पर अमेरिका के खिलाफ कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की है. इसी कारण ट्रंप ने इन देशों को 90 दिन की राहत दी है. इस दौरान उन पर लागू टैरिफ को घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है. ट्रंप ने इसे ‘पॉज पीरियड’ बताते हुए उम्मीद जताई कि इससे सकारात्मक व्यापारिक संवाद आगे बढ़ेगा.
वैश्विक बाजारों में फिर हलचल
यह फैसला ऐसे वक्त पर आया है जब अमेरिका-चीन संबंध पहले से ही तनावपूर्ण हैं. ट्रंप की यह आक्रामक नीति वैश्विक बाजारों में फिर से हलचल मचा सकती है और आने वाले दिनों में इसका असर निवेश और व्यापारिक रणनीतियों पर पड़ सकता है.
खबर अपडेट की जा रही है…