मुरादाबाद, 4 फरवरी (हि.स.)। बेंगलुरु में संस्कार भारती का चार दिवसीय अखिल भारतीय कलासाधक संगम-2024 रविवार को भव्य समापन हुआ। जिसमें मुरादाबाद से संस्कार भारती के अध्यक्ष डॉ काव्य सौरभ जैमिनी तथा प्रांतीय मातृशक्ति संयोजिका डॉ पूनम बंसल संगम का हिस्सा बने।
संस्कार भारती मुरादाबाद महानगर के अध्यक्ष डॉ. काव्य सौरभ जैमिनी ने बताया कि संस्कार भारती का चार दिवसीय अखिल भारतीय कलासाधक संगम- 2024 रविवार को श्री श्री रविशंकर आश्रम बेंगलुरु में सम्पन्न हुआ। लोककला के लिए गणपत मसगे और चित्रकला क्षेत्र में विजय दशरथ आचरेकर को भरतमुनि सम्मान दिया गया। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा आजादी के बाद अब भारत अपने आत्म सम्मान की खोज की ओर आगे बढ़ रहा है।
डॉ काव्य सौरभ जैमिनी ने आगे बताया कि कलासाधक संगम में देश भर के लगभग 2 हजार प्रतिनिधि आए।कलासाधक संगम की शोभा यात्रा में संस्कार भारती मेरठ प्रांत ने नंदा देवी की झांकी प्रस्तुत की। प्रांत अध्यक्ष डॉ वागीश दिनकर, महामंत्री सुधाकर आशा वादी, सह प्रांत महामंत्री इंद्रपाल शर्मा ने मेरठ प्रांत का नेतृत्व किया। वरिष्ठ कलाकार नीतीश भारद्वाज (श्रीकृष्ण) तथा मालिनी अवस्थी ने भी अपनी प्रस्तुतियाँ दीं।